उमरिया  - कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में गेहूं खरीदी तथा चना, मसूर, सरसों की खरीदी एवं परिवहन की समीक्षा की । उन्होने कहा कि जिन किसानों ने पंजीयन कराया है उनसे संपर्क कर या एसएमएस भेजकर स्लाट बुकिंग कराने की समझाईश दें। जिन खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा मे गेहूं का उपार्जन हो गया है वहां से गेहूं का परिवहन सुनिश्चित कराएं जिससे किसानों को एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। जिला आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी इंगले ने बताया कि अभी तक जिले में 71 हजार क्विटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये गेहूं में से 80 प्रतिशत गेहूं का परिवहन भी कर लिया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह, सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।