नीमच l ग्राम ढाबा एवं गोठा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि वर्षाकाल में आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए भारत सरकार व्‍दारा तैयार करवाएं गये दामिनी एप्‍प को डाउनलोड कर ले, जिससे कि बिजली गिरने का संभावित समय एवं स्‍थान की जानकारी इस एप्‍प के माध्‍यम से ग्रामीणों को मिल सके और वे आकाशीय बिजली से सुरक्षित रह सके। कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों और किसानों को नैनो, यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।

     राजस्‍व शिविर में कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर मंजरा सम्‍पतपुरा की शमशान भूमि का तत्‍काल सीमांकन करवाने के निर्देश तहसीलदार एवं पटवारी को दिए। कलेक्‍टर ने पी.एम.सम्‍मान निधि के लाभ से तकनीकी कारणों से वंचित किसानों की समस्‍याओं का समाधान कर , उन्‍हें भी पी.एम.सम्‍मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।

     उन्‍होने गांव ढाबी के रामजानकी मंदिर के पुजारी श्री भंवरदास बैरागी को ल‍ंबित मानदेय का भुगतान करवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव को ढाबा से बंजारा बस्‍ती के पहुंच मार्ग को मुरम डलवाकर दुरस्‍त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्‍कूल के मार्ग पर भी मुरम डलवाकर रास्‍ता ठीक करवाने के निर्देश दिए।