कर्नाटक के आरटीओ में दो रॉल्स रॉयस पर रोड टैक्स का भुगतान न करने के कारण लाखों का जुर्माना चढ़ा हुआ है। ये गाड़ियां साड़ी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार आमिर खान के नाम पर हैं। हालांकि अभी दोनों ही गाड़ियां बेंगलुरु के व्यवसायी और राजनेता यूसुफ शरीफ उर्फ 'केजीएफ बाबू' के पास मौजूद हैं। ये जुर्माना भी केजीएफ बाबू पर ही लगा है। ये दोनों कारें अभी भी महाराष्ट्र में आधिकारिक तौर पर दोनों सुपरस्टार्स के नाम से ही रजिस्टर हैं। दोनों गाड़ियों का मालिकाना हक तो बदल गया है, लेकिन कागजी कार्रवाई नहीं बदली है। इसलिए दोनों गाड़ियां अभी भी बॉलीवुड स्टार्स के ही नाम पर रजिस्टर हैं। यूसुफ शरीफ उर्फ ‘केजीएफ बाबू’ ने कभी भी गाड़ियों को अपने नाम पर ट्रांसफर ही नहीं करवाया। आरटीओ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि दोनों ही गाड़ियों को लगातार उपयोग किया जा रहा है। लेकिन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दोनों ही गाड़ियां अभी भी अमिताभ बच्चन और आमिर खान के ही नाम पर हैं।आरटीओ ने अमिताभ बच्चन की रोल्स-रॉयस फैंटम पर 18.53 लाख रुपये और आमिर खान की रोल्स-रॉयस घोस्ट पर 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।