अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत अब अमेरिका में आईवीएफ तकनीक तक लोगों की पहुंच का विस्तार कर दिया गया है। इस आदेश का उद्देश्य आईवीएफ तकनीक तक सभी लोगों की पहुंच और इसके जरिए गर्भधारण में होने वाले खर्च और स्वास्थ्य बीमा की लागत को भी कम करना है।