इंदौर l भारत सरकार के उपभोक्ता मामले के सचिव श्री रोहित कुमार सिंह आज इंदौर पहुँचे और उन्होंने दाल मिल व्यापारी संघ एवं इस उद्योग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि इन्दौर दाल के उत्पादन और वितरण का एक प्रमुख केंद्र है। उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध होती रहे इसके लिए आज सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्येक शुक्रवार को दालों का स्टॉक घोषित किया जाना ज़रूरी है।

       बैठक में कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी   एवं भोपाल से श्री आलोक कुमार सिंह, श्री तरुण पिथोड़े सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं इंदौर क्षेत्र के दाल मिल मालिकों तथा विभिन्न संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।