दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डो का वितरण और योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में आज प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धमेन्द्र सिंह लोधी, दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, प्रिंस जैन, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, एसडीएम आरएल बागरी, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाज सेवी की मौजूगी में सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी ने स्वच्छता की शपथ तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

            राज्यमंत्री श्री धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वामित्व योजना के अंतर्गत वर्षों से जो लोग रह रहे थे, उनका ड्रोन सर्वेक्षण करवाकर पट्टे वितरण करने का काम किया गया। अब वह भूमि स्वामी होंगे और स्वामित्व का पत्र उनके पास होगा, यदि उन्हें ऋण की आवश्यकता है तो उस पर वे ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है, जो उन्होंने गरीबों के दर्द को समझा है, गरीब व्यक्ति जो गांव में रहता है, उसके पुरखे ना जाने कितने समय से अपना निवास बनाकर रहते आ रहे है हैं जिस स्थान पर वह रहते हैं, उस स्थान के पट्टे नहीं है, जब उन्हें किसी चीज की जरूरत पड़ती है, तो कागज ना होने के कारण बैंक ऋण देने से मना करते थे, मजबूर होकर उन्हें साहूकार के पास जाना पड़ता है, प्रधानमंत्री जी ने इस दर्द को समझा है और उनके नेतृत्व में यह स्वामित्व योजना के तहत गांव का सर्वे ड्रोन द्वारा करवाया गया, उस सर्वे में जहां पर आप रहते हैं वह जमीन चिन्हित की गई, उस जमीन को चिन्हित करके पट्टे देने का काम सरकार करने जा रही है, जिस जमीन पर आप वर्षों से रहते हैं उस जमीन के आज वास्तविक रूप से अधिकारी बनने जा रहे हैं।

            उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने गरीब की चिंता की है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है, तो वह हमारी सरकार ने किया है,। सरकार लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों के खाते मे 1000 डालना शुरू किए थे, अब 1250 रुपए महीने हर लाड़ली बहनों के खाते में आ रहे है। प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 सालों में 5 करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान बना कर दिए हैं, आने वाले पांच वर्षों में 03 करोड़ गरीबों को और पक्का मकान बनाकर देने का संकल्प हैं, यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है।

            उन्होंने कहा अभी आवास प्लस का पोर्टल फिर से खुल रहा है, अभी भी जिनके कच्चे मकान है वह सभी पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करवा लेंगे और आने वाले समय में उनको भी पक्का मकान बनाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की सरकार करने वाली है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि से 12 हजार देने का काम भी सरकार कर रही है।

            दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने कहा भारत के ग्रामीण विजन के लिए यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी, सभी लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले जो ग्रामीण अंचल में लोग रह रहे हैं, उन्हें जमीन के पट्टे, जमीन का अधिकार पत्र मिल जाएगा, इससे उनको कई फायदे होंगे। यदि वह ऋण लेना चाहते हैं, तो बैंक से उन्हें ऋण मिल सकता है।

            उन्होंने कहा अभी ग्रामीण अंचलों में किसी के पास कोई अधिकार पत्र या राजस्व की कोई किताब नहीं होती है, निश्चित ही यह क्रांतिकारी कदम है। यह योजना केंद्र की है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसको लागू करने का काम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की सरकार ने किया है। मोदी गवर्नमेंट, गुड गवर्नमेंट, गुड गवर्नेंस जब मोदी जी बोलते हैं तो उसको करके भी वह दिखाते हैं, यह योजना ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी। जब मोदी सरकार आई तो उन्होंने इस बात की चिंता की अच्छी गवर्नमेंट मोदी गवर्नमेंट कैसे हो और डिजिटलाइजेशन कैसे हो और जो व्यवस्था शहर में है वह व्यवस्था ग्रामीण अंचल में कैसे पहुंचे, उसके लिए यह स्वामित्व योजना लाई है। उन्होंने कहा खेती की जमीन की बही सभी के पास है, उन पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण ले सकते हैं । लेकिन जब मकान की बात आती है तो उसके कागज नहीं होते हैं, इस योजना के माध्यम से पूरे गांव में ड्रोन के माध्यम से सीमांकन किया गया और और किस-किस की कौन सी जमीन है यह तय किया गया, पूरे गांव का नक्शा बनाकर तैयार हो गया। आज उसी के अधिकार पत्र आपको मिलने जा रहे हैं।

            उन्होंने कहा किसानों को किसान सम्मान निधि, बहनों को लाड़ली बहना योजना, वृद्धो को वृद्धावस्था पेंशन, छात्रों को गणवेश और साइकिल दी जा रही है, ऐसी तमाम प्रकार की योजना है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।

पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी 2014 में प्रधानमंत्री बने क्या उसके पहले किसी को फ्री राशन मिलता था, क्या किसी किसान के लिए किसान सम्मान योजना में 12 हजार मिलते थे, प्रधानमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना शुरू की गैस सिलेंडर सबसीडी रेट पर गरीबों को देने शुरू किया।  उन्होंने आयुष्मान योजना बनाई जिससे 5 लाख रूपये तक का इलाज नि:शुल्क हो रहा, अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का इलाज भी नि:शुल्क होगा, ऐसी बहुत सी योजनाएं सरकार ने चलाई है, हमारी सरकार से पहले वृद्धावस्था पेंशन में 150 रूपए मिलते थे, हमने 300 रूपये किया और अब 600 रूपये किया है। नि:शुल्क राशन दे रहे हैं, बच्चों को पढ़ने के लिए नि:शुल्क किताबें दे रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सरकार कार्य कर रही है। अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना था कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाएं अब जो सारे मंजरे टोले हैं उन्हें भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जाएगा, 200 की आबादी 250 की आबादी यह सब साल के अंदर जुड़ जाएंगे। यह सब सरकार ने किया। उन्होंने कहा स्वामित्व योजना से आपको संपत्ति का कार्ड मिलेगा, उसके ऊपर आप ऋण ले सकते हो और भी बहुत सारे काम कर सकते हो, यह आपका पूरा रहेगा। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

            जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा केंद्र सरकार समावेशीय विकास की परिकल्पना है, उनकी दूरदर्शिता से स्वामित्व योजना से सभी अवगत हुये है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि ग्रामीण अंचलों में बहुत समस्या होती थी, यदि किसी का घर है, तो वह उसे अपना घर नहीं कह सकता था, घर पर ऋण नहीं ले सकते थे, लेकिन इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों के पास रिकॉर्ड होगा तो वह अपना घर बना सकेंगे और यदि उसे भविष्य में ऋण लेने की आवश्यकता होगी पढ़ाई के लिए या अन्य कार्यों के लिए तो वे ऋण ले सकते है।

            भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा यह जो कार्यक्रम हो रहे है यह सभी कार्यक्रम आप लोगों के लिए है, ऐसे गरीब परिवारों के लिए जिनका लंबे समय से निवास था, लंबे समय तक अपने मकान पर अधिकार था, लेकिन दस्तावेजीकरण नहीं था। यह ईश्वर ने आपको अधिकार दिया है, लेकिन पूरी व्यवस्था का अधिकार यदि आपको नहीं मिलता है तो इसको दूर करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में हो रहा है। इस योजना के आधारशिला 2019 में रख दी गई थी जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हुई और इस प्रक्रिया को डिजिटाइजेशन के माध्यम से कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है, दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, तब आज आपके हाथ में एक भू-अधिकार पत्र प्राप्त हो जाएगा।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा स्वामित्व योजना केंद्र सरकार की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, इसके अंतर्गत आबादी क्षेत्र में और खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र में अधिकार अभिलेख यानी की प्रॉपर्टी कार्ड बना करके हितग्राहियों को वितरित किये गये हैं, जो बरसों किसी जगह पर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास उसका कोई कागज नहीं है, कोई दस्तावेज नहीं है तो आज उनको वह दस्तावेज मिल रहा है, जो की उनका अधिकार है, उनका हक है और उसके आधार पर वो ऋण ले सकते हैं, उसको गिरवी रख सकते हैं, बंधक रख सकते हैं, उस प्रॉपर्टी को बेच सकते हैं, अब सब कुछ संभव हो पायेगा। दमोह जिले में स्वामित्व के अंतर्गत लगभग 2 लाख का लक्ष्य है, प्रॉपर्टी कार्ड या स्वामित्व कार्ड वितरण करने का, जिसमें से लगभग डेढ़ लाख तैयार करके वितरित कर रहे हैं।

            टिकरी पिपरिया निवासी बत्तो बाई ने कहा पट्टा लेने के लिए आए थे पट्टा मिल गया है अब हम अपने घर के मालिक हो गए हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। इसी प्रकार टिकरी पिपरिया निवासी राधा ने बताया पट्टा लेने के लिए आए हैं। टिकरी पिपरिया से ही आई एक अन्य महिला ने बताया पट्टा लेने के लिये आये थे, पट्टा मिल गया है। वे सब प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे है।

            मेली गांव निवासी नर्मदा बाई ने बताया पट्टा लेने के लिए आए हैं पट्टा मिल गया है, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते है। इसी प्रकार मैली गांव से राधा रानी को भी पट्टा मिला है, वे प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दे रही है।