दमोह l देर रात गुबरा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सिंग्रामपुर पहुंचे जहां टू व्हीलर बाइक सवार गाय से टकराकर घायल पड़े व्यक्ति को देखकर तत्काल ही अपना काफिला रोककर साथियों के साथ घायल व्यक्ति की मदद करने लगे और तुरंत ही पुलिस की मदद से घायल पड़े युवक धर्मेन्द्र ठाकुर जो कि कौरता सरपंच का छोटा भाई बताया गया है, को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से उसे जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया।