मुंबई । रामानंद सागर की रामायण में सीता माता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर एक मीडिया हाउस से लंबी बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे विजुअल इफेक्ट्स अच्छे लगे। लेकिन रामायण सिर्फ ग्राफिक्स या टेक्नोलॉजी नहीं है। ये एक भावनाओं की कहानी है। टीजर देखकर लाइटिंग, रंगों का टोन... सब थोड़ा नया जमाने जैसा महसूस हुआ'। दीपिका ने कहा कि जब उन्होंने 'रामायण' की थी, तब तकनीक बहुत सीमित थी, लेकिन लोगों ने उस शो से दिल से जुड़ाव बनाया था। अब जो टीजर देखा, उसमें भव्यता है, लेकिन मैं इंतजार कर रही हूं यह देखने का कि क्या उसमें वो इमोशंस हैं या नहीं।'