उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा मीडिया समूह के रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ

आज इंदौर में रविवार विचार के आधुनिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी विशेष तौर पर उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि रविवार विचार के इस दौर में पॉजिटिव स्टोरीज़ पर काम करना एक सराहनीय पहल है। सांसद श्री शंकर लालवानी ने मीडिया समूह को महिलाओं के उत्थान पर आधारित सफलता की कहानियों के संकलन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर रविवार विचार के सीईओ श्री रोहन शर्मा, श्री सत्यम खंडेलवाल, एसोसिएट एडिटर डॉ.विवेक वर्द्धन श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमित सिंह मौजूद रहे।