आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे उपमुख्यमंत्री देवड़ा

भोपाल । मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की ओर से आज पेश होने वाला बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा। गरीब, युवा, महिला और किसानों पर फोकस रहेगा। साथ ही 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को लेकर अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। बजट भाषण को अनुमोदन देने के लिए विधानसभा परिसर स्थिति मुख्यमंत्री के सभाकक्ष में सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट बैठक होगी। इसके बाद 11 वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।