उपद्रव, पथराव, आगजनी के बीच DCP को कुल्हाड़ी से ....

नागपुर l औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर हो रही राजनीति सबसे अहम घटना रही। सियासत से इतर नागपुर में यह मुद्दा हिंसक हो गया। उपद्रव, पथराव और आगजनी के कारण डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। DCP को कुल्हाड़ी मारी गई है, 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। सीएम फडणवीस, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी समेत तमाम लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है।