डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण स्थानीय युवा सर्वेयर एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर l मध्यप्रदेश भू-अभिलेख नियमावली के तहत फसल गिरदावरी का कार्य वर्ष में 3 बार मौसम (खरीफ/रबी/जायद) में सारा एप के माध्यम से संपन्न किया जाता है। जिले में फसल गिरदावरी के कार्य में पारदर्शिता लाने हेलु डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत फसल गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है। ‘‘राजस्व माह अभियान 2.0‘‘ के तहत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बुरहानपुर सभाकक्ष में आज डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण आयोजित रहा। प्रशिक्षण में चयनित स्थानीय युवा सर्वेयर को डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के संबंध में कार्यप्रणाली, उद्देश्य, महत्व एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण में सुपरवाईजर (पटवारी) भी मौजूद रहे। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जगननाथ वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत फसल गिरदावरी कार्य हेतु स्थानीय युवाओं का चयन किया गया है। जिसमें खकनार तहसील के 81 ग्रामों में 77 युवाओं का चयन किया जा चुका है। वहीं धुलकोट तहसील के 22 ग्रामों हेतु 19, नेपानगर तहसील के 58 ग्रामों हेतु 53, बुरहानपुर तहसील के 68 ग्रामों हेतु 76 तथा बुरहानपुर नगर के तहत 34 ग्रामों हेतु 39 स्थानीय युवाओं का सर्वेक्षण के लिए चयन किया गया है।