ड्रोन के माध्यम से कृषि कार्य कर अपनी आमदनी भी बढ़ाएगी ड्रोन पायलट दीदी
नीमच l कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के महिला स्व-सहायता समूह की 20 ड्रोन दीदीयों ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र बड़वई भोपाल में ड्रोन पायलट का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। जिले की इन ड्रोन दीदीयों को जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद यह ड्रोन दीदीया नीमच आकर ड्रोन उड़ाएगी और ड्रोन के माध्यम से कृषि कार्य कर अपनी आमदनी भी बढ़ाएगी। यह ड्रोन दीदीया ड्रोन पायलट बनकर, नीमच जिले का नाम रोशन करेगी।