मण्डी में चना विक्रय करने वाले कृषक अपना उपार्जन पंजीयन निरस्त करा लें

हरदा l रबी विपणन वर्ष 2023-24 में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि जिले में रबी वर्ष 2023-24 में के-2 अर्थात काटू डालर चना एवं रशियन गोल्ड प्रजातियों का चना कृषकों द्वारा लगभग 20-25 प्रतिशत क्षेत्रफल में बोया गया है। इन प्रजातियों के चने का बाजार मूल्य जिले की मंडियों में उपार्जन मूल्य से अधिक प्राप्त होने के कारण किसान भाई इन प्रजातियों को उपार्जन केन्द्रों पर न बेचकर मंडियों में उच्च भाव पर विक्रय करते है। मंडियो में विक्रय करने वाले ऐसे कृषको की सूची जिले की सभी मंडियो से प्राप्त कर ली गई है। साथ ही क्षेत्र स्तर से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। उन्होने बताया कि इन प्रजातियो के रकबे का डेटा एवं किसानों की सूची का मिलान ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों से लगातार किया जा रहा है।उपसंचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने मण्डी में चना विक्रय करने वाले किसानों से अनुरोध किया है कि यदि उन्होने चना उपज के उपार्जन में विक्रय के लिये पंजीयन करवाया है तो वह अपना पंजीयन निरस्त करवा सकते है। उन्होने बताया कि यदि ऐसा पाया जाता है तो उपार्जन नीति में दिए गए विनिर्दिष्ट प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।