किसानों को मानक गुणवत्ता के खाद बीज शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध करायें

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि मानक गुणवत्ता के खाद बीज किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध करायें। कलेक्टर श्रीमती पटले आज ज़िले के कृषि आदान विक्रेता संघ के ज़िला स्तरीय आदान विक्रेता कार्यक्रम में ज़िले के सभी इनपुट डीलर्स को संबोधित कर रही थीं । कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत, प्रदेश सचिव श्री संजय रघुवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री जैन व आदान विक्रेता संघ के ज़िला अध्यक्ष श्री शिव कुमार शर्मा सहित ज़िले के कृषि आदान संगठन के सभी पदाधिकारी व विक्रेता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि सभी इनपुट डीलर्स मिलेट्स (श्री अन्न) को प्रमोट करके ज़िले के किसानों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करायें। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा फसल विविधीकरण में सरसों फसल क्षेत्र वृध्दि में ज़िले के आदान विक्रेताओं के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी आदान विक्रेता उचित गुणवत्ता के कृषि आदान निर्धारित दर पर ही किसानों को उपलब्ध करायें। यदि कोई गड़बड़ी पाई जायेगी तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।