अनुदान राशि की हेरफेर के आरोप में कृषि उपसंचालक,अकाउंटेंट और लिपिक निलंबित

दमोहl कृषि विभाग के उपसंचालक, अकाउंटेंट एवं लिपिक को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल ने एक करोड़ की अनुदान राशि की हेराफेरी के आरोप में निलंबित कर दिया है। वर्णवाल ने बताया कि दमोह कृषि विभाग के प्रभारी उपसंचालक पीएल कुशवाहा, अकाउंटेंट राजीव खोसला एवं लिपिक रमेश राजपूत द्वारा अनुदान राशि पर 16 बीज उत्पादन समितियों के लिए आये चने के बीज का अनुदान एक ही समिति को मिलीभगत करके आवंटित कर दिया था। इस मामले की शिकायत उन तक पहुंचने पर जांच करने के बाद तीनों को निलंबित किया गया है।