उप संचालक कृषि ने किसानों भाईयों को दी आवश्यक सलाह
अशोकनगर l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री के.एस.कैन ने जिले के किसान भाईयों को आवश्यक सलाह दी गई है। कृषकगणों द्वारा वर्तमान में सोयाबीन के साथ साथ खेतों में अन्य फसलें भी खड़ी हुई है जिसमें किसानों भाईयों के द्वारा खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। किसान भाईयों को यह जानना जरूरी है कि खरपतवार नाशक दवा का प्रभावी असर के लिए खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होना अति आवश्यक है। कुछ क्षेत्रों में नमी की मात्रा बहुत कम है। ऐसी स्थिति में खरपतवार नाशक दवा का प्रभाव नहीं होता है। किसान भाई खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी होने पर ही खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव करें। तभी प्रभावी रूप से खरपतवारों का नियंत्रण हो पाएगा और यह भी ध्यान रखें कि जिस फसल के लिए खरपतवार नाशक दवा दी जा रही है। उसी फसल पर दवा का छिड़काव करें।