छिंदवाड़ा l आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा में श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों के उत्पादन, उत्पादकता वृद्धि एवं मार्केटिंग के बढ़ावा देने हेतु जिले के ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव, कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव / देलाखारी के कृषि वैज्ञानिकों, नाबार्ड, एनआरएलएम एवं जिले में कार्य कर रहे सभी एफपीओ, एनजीओ, मिलेट्स उद्यमियों, कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों, कृषि अभियांत्रिकी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी खरीफ सीजन हेतु उन्नत बीज की उपलब्धता, श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों की कतार बोनी एवं एडवांस प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना की रणनीति तैयार की गई।

बैठक में डॉ. विजय पराडकर डीन उद्यानिकी महाविद्यालय, डॉ. डी के श्रीवास्तव, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव, डॉ. आहिरवार कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी, श्रीमति श्वेता सिंह जिला प्रबंधक नाबार्ड, श्री समीर पटेल सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी, श्री सचिन जैन अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमरवाडा, श्री नीलकंठ पटवारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा, श्री दीपक चौरासिया अनुविभागीय कृषि अधिकारी सौसर, श्री धीरज ठाकुर सहायक संचालक कृषि, श्रीमति सरिता सिंह सहायक संचालक कृषि, श्रीमति प्राची कौतू उप परियोजना संचालक आत्मा, समस्त चरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि उद्यमी श्री सुमित राठी एवं अन्य एफपीओ / एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।