देवास। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशन में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा कलेक्टर कार्यालय के वीसी कक्ष में जिले के  किसानों को कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र की समृद्धि पर पोस्ट बजट वेबिनार को दिखाया गया।
        प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वेबिनार से जुडे देश के सभी किसानो को संबोधित  करते हुए बताया कि सरकार किसान व ग्रामीण विकास हेतु लगातार प्रयासरत है और इस वेबिनार का प्रमुख उद्देश्य हितधारकों को एक केंद्रित चर्चा में शामिल करना और 2025 के आम बजट में की गई घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति बनाना है। साथ ही संरचित, उप-विषय-केंद्रित वेबिनार के माध्यम से कृषि और ग्रामीण समृद्धि के लिए 2025 के आम बजट के कार्यान्वयन में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों सहित प्रमुख हितधारकों को एकजुट करना है। इसका लक्ष्य संवाद को सुविधाजनक बनाना, अंतर्दृष्टि एकत्र करना और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समय पर और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की पूर्व निर्धारित 03 लाख रुपये की सीमा को बढाकर 05 लाख कर दिया है। इसी प्रकार किसान कल्याणकारी प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना पर भी चर्चा करते हुए बताया कि यह योजना 100 कम फसल उत्पादकता वाले जिलों से आरंभ की जाएगी, योजना 1.7 करोड़ किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई की सुविधा बेहतर बनाने और दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन ऋण व्यवस्था सुधार में सहायक होगी।
     वेबिनार में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री एहसन एहमद, उप संचालक कृषि विभाग श्री गोपेष पाठक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री ओजस्वी दीक्षित, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग से डॉ. पंड्या एवं मत्स्य विभाग श्री मानकर सहित किसान उपस्थित रहे।