देवास। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास ने बताया कि देवास बहुउददेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को प्रदाय अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि के कुछ दिन ही शेष बचे हैं। बैंक से संबद्ध 141 सहकारी समितियों के ऐसे किसान जिनके द्वारा खरीफ मौसम में लिया गया फसल ऋण जमा नहीं किया गया है। उन कृषकों से अपील है कि वह देय तिथि फसल ऋण जमा कर मध्‍य प्रदेश शासन की फसल ऋणों की शून्य प्रतिशत ब्‍याज दर योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऋण वितरण दिनांक से ही उनसे ब्याज एवं दंड ब्‍याज की वसूली की जायेगी।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास ने बताया कि बकाया रहने के कारण सिबिल स्कोर खराब होने से भविष्य में कोई भी ऋण नहीं दिया जाता हैं या अन्य की तुलना में अधिक ब्याज दर पर दिया जाता हैं। शासन की नीति अनुसार सहकारी समितियों के माध्यम से इनको रासायनिक खाद भी प्रदाय नहीं किया जाता हैं। इसलिए बकाया फसल ऋण जमा कर सहकारी समितियों से आगामी खरीफ मौसम के लिए अपनी मांग अनुसार रासायनिक खाद प्राप्त कर भविष्य की परेशानियों से बचें।