भोपाल। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (उपमुख्यमंत्री) ने  लेखा अनुदान पर कहा कि पक्ष और विपक्ष ने सारगर्भित चर्चा की और कई अच्छे सुझाव भी दिए। ये सिर्फ 4 महीने के लिए बजट है। आने वाले समय में हमारी सरकार पूरा बजट लेकर आएगी। निश्चित तौर पर आपके सुझावों को शामिल कर के बजट लाया जाएगा। अभी विभागों को जो राशि आवंटित की गई ताकि जो योजनाएं चल रही है उन के संचालन में कोई दिक्कत न हो। लेखानुदान सर्वसम्मति से पारित हुआ। विधायक  रामनिवास रावत लेखानुदान में संशोधन की मांग करते हुए बोले कि लाडली बहना की राशि बढ़ाकर तीन हजार किया जाए। हरदा हादसे में मृतक और घायलों की राशि में बढ़ोत्तरी की जाए। ऐसे व्यय जो आवश्यक न हो उनकी कटौती की जाए ताकि आवश्यक कामों के लिए राशि बचाई जा सके। राशि बढ़ाने की मांग पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई। कहा कि संशोधन में बजट में कटौती की मांग हो सकती है, बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।