बेंगलुरु l डीआरआई ने संगठित सोना तस्करी नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की है। इसमें 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति भी  है। डीआरआई अधिकारियों की मानें, तो DGP की अभिनेत्री बेटी रान्या राव से बरामद 14.2 किलो सोने की यह खेप हाल के दिनों में बंगलूरू हवाईअड्डे पर सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। रान्या तस्करी के लिए एक साल में 30 बार दुबई गई थी। एक किलो सोने की तस्करी के बदले उन्हें एक लाख रुपये मिलते थे। एक बार दुबई का दौरा करने पर वह करीब 13 लाख रुपये कमा लेती थी। तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व विशेष बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। डीआरआई की टीम ने रान्या के लावेल रोड स्थित घर की तलाशी ली। रान्या वहां पति के साथ रहती है।  रान्या डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र अभी कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। रान्या अपने पति के साथ अलग रहती है l