जबलपुर l वर्ष  2021-22 में जिले के ओपन कैप धान भंडारण के लिए मेसर्स गो-ग्रीन वेयर हाउस प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया था। अनुबंध के अनुसार गोसलपुर तथा बरेला स्थित ओपन कैंप में धान का भंडारण किया गया था l गोसलपुर ओपन कैप में लगभग 7390 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया था। गो-ग्रीन द्वारा सिर्फ लगभग 5916 मीट्रिक टन धान की सप्लाई की गई। ओपन कैंप में दो प्रतिशत मान्य कमी के बाद भी लगभग 1336 मैट्रिक टन धान होनी चाहिए थी, जो नहीं मिली। ऐसे ही  बरेला ओपन कैंप में लगभग 725 मीट्रिक टन धान गायब मिली। जिसकी रिपोर्ट गोसलपुर तथा बरेला थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने कंपनी के सीईओ संतोष साहू सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।