धार जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि जिले की जिओ अन्त्योदय वस्त्र उत्पादन, विक्रय एवं विपणन (बाग प्रिंट) सहकारी संस्था मर्या. बाग को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में आमंत्रित किया गया। यह संस्था प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में नवाचार के अंतर्गत आमंत्रित तीन जिलों की सहकारी समितियों में से एक है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उपायुक्त, सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास ने बताया कि यह उपलब्धि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में किए गए नवाचारों और “सहकार से समृद्धि” योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 से पंजीकृत यह सहकारी समिति “एक जिला एक उत्पाद” योजना के तहत पंजीकृत बाग प्रिंट कला के संरक्षण, विकास और विपणन के लिए कार्य कर रही है। संस्था न केवल इस पारंपरिक कला को बढ़ावा दे रही है, बल्कि इससे जुड़े कारीगरों के जीवन स्तर को भी ऊँचा उठा रही है। इस प्रतिष्ठित मंच पर धार जिले का प्रतिनिधित्व करना निश्चित रूप से जिले के बाग प्रिंट कारीगरों और सहकारिता क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।