वैश्विक सांस्कृतिक प्रकाशन 'द शिफ्ट' ने सक्रियता, रचनात्मकता, नेतृत्व और सांस्कृतिक प्रभाव वाली 90 से ज़्यादा असाधारण महिलाओं की अपनी नवीनतम सूची जारी की है। इन महिलाओं में अमल क्लूनी, मारिस्का हरजीत, सेलेना गोमेज़, बिली इलिश, एंजेलिना जोली, अमांडा गोर्मन, जेसिका चैस्टेन, ओलिविया रोड्रिगो, लूसी लियू, मिस्टी कोपलैंड, बिली जीन किंग... और भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण शामिल हैं।