अनूपपुर l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे सही स्वरूप में धरातल पर उतारना विभागों का लक्ष्य हो। उन्होंने कहा कि जनहितैषी कार्य को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाए और कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए विकास कार्य और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी सजग रहे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के नगर परिषद बिजुरी कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र कोतमा की निकायवार निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। 

नागरिकों के संतुष्टि का ध्यान रखा जाए विशेष 

बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का विकास आदर्श स्वरूप में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जन-प्रतिनिधि और शासकीय अमला प्रभावी रूप से गतिविधियाँ संचालित करें। विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता और जनता के संतुष्टि के स्तर का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रति तीन माह में जन-प्रतिनिधियों विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की बैठक अवश्य हो, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण और समय-सीमा में उनकी पूर्णता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।   

निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराने के दिए निर्देश 

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर पालिका परिषद कोतमा में कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने नगर में नाली निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, शेड निर्माण कार्य, पार्क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान, इत्यादि की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन कार्य पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराएं। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कोतमा में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा ने बताया कि पाइपलाइन कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण 15 दिवस सीसी रोड निर्माण कार्य लेट हुआ है जिस पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने सीसी रोड निर्माण कर जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए। इसी प्रकार कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर परिषद बिजुरी, बनगवॉ (राजनगर), डूमरकछार तथा डोला के चल रहे निर्माणाधीन पूर्ण, अपूर्ण, प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।  बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ठेकेदार गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करते, उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की ठेकेदार जो भी कार्य कर रहे हैं वहां संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे तथा कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यह भी कहा कि वे स्वयं समय-समय में विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा कार्य के गुणवत्ता का जायजा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी ठेकेदार अगर कोई भी निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ कर चला गया है, उसका लिस्ट एवं फाइल तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाए।