दमोह l आगे और बड़े स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा क्षेत्र के जो दिव्यागजन रह गये है उनको भी इसका लाभ मिल सके । इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जिले के तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के जनपद सभागार में आयोजित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर दिव्यागजनों ने उपकरण पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने दिव्यांगजन शिविर मे 87 हितग्राहियो को निशुल्क उपकरण वितरण किये, जिनमें 08 हितग्राहियो को बैसाखी, 09 हितग्राहियो को मोट्रेट साइकिल, 19 हितग्राहियो को ट्राईसाइकिल, 07 हितग्राहियो को व्हीलचेयर, 10 हितग्राहियो को कान की मशीन के आलवा बचे हितग्राहियो को कृत्रिम अंग लगाये गये ।

            दिव्यागजन शिविर में तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ ने कहा जो पात्र दिव्यांग हितग्राही थे उनके लिए आज उपकरण वितरित किये गये है। जिला सामाजिक न्याय विभाग से आये विकास श्रीवास्तव ने कहा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पूर्व में लगाये गये शिविर में जो लोग पात्र थे उनके लिए आज उपकरण सामग्री दी गई है, 87 दिव्यांगजनों को यह उपकरण दिये गये हैं। नि:शक्त सर्टिफिकेट मैं 40% से ऊपर वाले नि:शक्त हितग्राहियों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है और जो हितग्राही 80% दिव्यांग है उसको मोट्रेट साइकिल दी जाती है। शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन और रमेश तिवारी ने भी संबोधित किया।

दिव्यांग जन हुये आत्म निर्भर

              पुत्रीघाट हिनौती निवासी दौलत सीग दोनों पैर से नि:शक्ता थे आज मोट्रेट साइकिल मिली है। साइकिल मिलने के बाद अब वह स्वयं आत्मनिर्भर हो गये है, मोट्रेट साइकिल की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान स्वयं  चल कर जा सकते हैं मोट्रेट साइकिल मिलने के बाद वह काफ़ी ख़ुश दिखे।

            इसी तरह तेंदूखेड़ा की निवासी राधा पाल भी दोनो पैरो से 80% से ज्यादा नि:शक्त है और अभी तक वह दूसरे के सहयोग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आती जाती थी। मगर आज जब उनको मोट्रेट साइकिल मिली तो उन्होंने खुद मोट्रेट साइकिल को चालू किया और एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं चलकर गई। इस दौरान हितग्राही ने पेंशन बढ़ाने की मांग राज्यमंत्री के समक्ष रखी।

            कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, पूरन सिंह परस्ते, लक्ष्मी नामदेव,  मूरत सिंह लोधी, सुरेश जैन, गोविंद यादव, सोमनाथ सोनी, चेतन जैन, राजीव जैन, परम् सीग, मुन्ना लाल विश्वकर्मा, नर्मदा प्रसाद दुबे, महेंद्र पाटकर, धरम केवट, नंदराम घोषी, तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी, तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान, सहायक यंत्री एसके राज, आकाश साहू, शिवनंदन अहिवाल के आलवा जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।