राज्यमंत्री श्री लोधी के सौजन्य से दादा-दादी की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
दमोह l स्व.श्री हजारी सिंह ठाकुर एवं स्व.श्रीमती माथुरा बाई (दादा -दादी) की पुण्य स्मृति मे प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के सौजन्य से एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नोहटा (दमोह) के उप तहसील ग्राउंड मे किया गया। शिविर मे भोपाल से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के प्रथम दिन लगभग 7,137 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 1377 ईसीजी, 419 सोनोग्राफी, 1732 आर.बी.एस, 642 डिजिटल एक्सरे, 5114 खून की जांच एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुये राज्यमंत्री श्री लोधी के अनुज सत्येंद्र सिंह ने बताया 03 और 04 फारवरी को दादा, दादी जी की स्मृति में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने पीपुल्स हॉस्पिटल के साथ मिलकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जिसमें 03 फरवरी को लगभग 07 हजार से ज्यादा लोगों ने यहां आकर अपनी जांच कराई है और जांच के बाद जिनको इलाज की जरूरत है उन्हें पूर्ण रूप से नि:शुल्क भोपाल भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया यह शिविर आज 04 फरवरी को भी जारी रहेगा। जिसमें हमें उम्मीद है कि लगभग 10 हजार से ज्यादा जबेरा विधानसभा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिलेगा।
पीपल्स हॉस्पिटल भोपाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अंकित द्विवेदी ने बताया जबेरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के अनुरोध पर लगाया गया है। यह चिकित्सा शिविर पूर्णत: नि:शुल्क है, जिसमें पीपुल्स हॉस्पिटल के लगभग 150 डॉक्टर्स की टीम आई है। शिविर में डरमिटॉलॉजी, कॉर्डीएक, ऑर्थोपेडिक्स, गायनिकोलॉजी, पीडियाट्रिक, मेडिसिन, सर्जरी सभी विभाग के एम.डी. डाक्टर्स यहां पर उपलब्ध है। जो भी मरीज यहां आ रहे है उनका पूर्णता: नि:शुल्क परीक्षण किया जा रहा है तथा उनकी जांचो में मूलत: ब्लड इनवेस्टीगेशन, एक्सरे, एनएसजी यह जाचें पूर्णत: नि:शुल्क यहां पर उपलब्ध है। जिन मरीजों का दवाईयों की जरूरत है, वे दवाई भी यहां पर नि:शुल्क वितरित की जा रही है। जिन मरीजों का सर्जीकल ट्रीटमेंट या ऑपरेशन होना है, उनको यहां से पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल लेकर जाया जायेगा, वहां पर भी पूर्णत: नि:शुल्क इलाज किया जायेगा और उन्हें स्वस्थ होने उपरांत नोहटा भेज दिया जायेगा।