शाजापुर l किसानों को समय से भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज रबी विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीकृत कृषको के पंजीयन एवं सत्यापन में आ रही समस्या के संबंध में एनआईसी भोपाल से सम्पर्क कर समस्याओं का निराकरण कराने के लिए कहांपंजीकृत कृषको के सत्यापन एवं स्लॉट बुकिंग व उपज विक्रय संबंधी प्राप्त समस्याओं के निराकरण करानेमण्डी समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र द्वारा रेडी टू ट्रांसपोर्ट की गई मात्रा की प्रतिदिन समीक्षा करने एवं परिवहन के लिए प्लान तैयार कर पर्याप्त वाहनों से परिवहन करानेगोदाम स्तरीय निर्धारित उपार्जन केन्द्रो द्वारा प्रतिदिन क्रय की गई उपज का नियमित रूप से रेडी टू ट्रांसपोर्ट किये जाने व हेण्डलिंग चालान नियमित रूप से जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन कृषि उपज मण्डी में विक्रय होने वाले गेहूं के भाव से अवगत करायें एवं यह सुनिश्चित करें कि एफएक्यू गेंहू समर्थन मूल्य से कम दर पर मण्डीयों में विक्रय ना हो।

    कलेक्टर सुश्री बाफना ने महिला स्व सहायता समूह एवं सीएलएफ द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र तत्काल रूप से स्थापित कर अनिवार्य रूप से स्लॉट बुकिंग के आधार पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ कराने सहित अन्य निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

     इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकीकिसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री केएस यादवउपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्तासीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तवजिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावीजिला सूचना अधिकारी सुश्री मानसी दहियाप्रबंधक विपणन श्रीमती जेनिफर खानवेयरहाऊस प्रबंधक श्री सुमित शर्मा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।