उपार्जन कार्य की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर l कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन संबंधी बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं, परिवहन के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, कोऑपरेटिव बैंक आदि अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को उपार्जन की चेकलिस्ट अनुसार सत्यापन के कार्य के संबंध में निर्देशित किया गया।
उन्होंने उपार्जन के दौरान खरीदी के समय कृषकों के लिए छांव की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता के निर्देश दिए।