अनूपपुर l कमिष्नर श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने आज अनूपपुर जिले के तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरटोला में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट दिवस के अवसर पर लगाई गई बैगा समुदाय के पारम्परिक पौष्टिक अनाजों एवं व्यंजनों की प्रदर्षनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्षनी की सराहना की। गौरतलब है कि कोदान्न उत्सव में लगाई गई प्रदर्षनी में बैगा समाज के लोगों ने बैगा समुदाय के पारम्परिक पौष्टिक अनाजों कंगनी, सावा, सल्हार, ज्वार, कोदो, कुटकी, पुरपुरी, कुम्हड़ा, लालमडिया, लदरी कोदो, मढियारागी, कुटकी, केउंची को प्रदर्षित किया है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेष, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एन.डी. गुप्ता भी साथ रहे।