विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को उपार्जन कार्यो की भी समीक्षा। उन्होंने संबंधित विभागा के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिन किसानो के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू , चना, सरसो, मसूर का विक्रय किया गया है। उन सभी किसानो को भुगतान की राशि समय सीमा मेें उनके बैंक खातो में जमा हो। कलेक्टर श्री भार्गव को ततसंबंध में गंेहू, चना, सरसो, मसूर उपार्जन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा किसानो को किए जाने वाले भुगतान की अद्यतन जानकारियोें से अवगत कराया गया है।