मूंग उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश

नर्मदापुरम l जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन कार्य जारी है। किसानों से 31 जुलाई तक मूंग की खरीदी की जाएगी। बुधवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पुलिस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह के साथ मूंग उपार्जन केन्द्र महावीर वेयरहाउस ग्राम सावलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारदाने खोलकर खरीदी गई मूंग की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों से मूंग उपार्जन के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मानक स्तर की मूंग खरीदी जाए। इसके साथ ही मूंग उपार्जन के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने केंद्र पर आए किसानों से चर्चा भी की।