दमोह l कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद बीज एवं ए.पी.सी.से संबंधित विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा उर्वरक डी.ए.पी. के विकल्पों का प्रचार-प्रसार कर किसानों को इसके बारे में जागरूक किया जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बैठक में कहा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित की जाये ताकि किसानों को उर्वरक आसानी से प्राप्त हो सके। बैठक में सभी खाद-बीज एवं ए. पी.सी. से संबंधित विभाग उपस्थित रहे।