खरीफ पूर्व तैयारी के सबंध में कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में खरीफ पूर्व तैयारी के सबंध में जिले के किसान संघ एवं जिले के प्रगतिशील किसानो के साथ बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री आर.पी. करनेरीया एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि मोसम पुर्वानूमान सबंधी दो मोबाईल एप (दामिनी एवं मोसम एप) है। बैठक में अरहर (तुअर) की नवीन किस्म पुसा अरहर 16, सोयाबीन की नवीन किस्मे जेएस 20-98, आरवीएसएम 2011-35 एनआरसी 138 गेहू की बायोफार्टिफाईड किस्मे, गेहू मे नैनो युरिया का उपयोग, कस्टम हायरिंग के द्वारा कृषि यंत्रीकरण को बढावा देना के बारे मे विस्तार पुर्वक संगठन के पदाधिकारी एवं कृषको से चर्चा की गई।
बैठक में कृषि वैज्ञानिको द्वारा बताया गया कि सोयाबीन मे डीएपी के स्थान पर एनपीके काम्लेक्स एवं जिंक सल्फेट एवं जिप्सम के महत्व को विस्तार से बताया।