शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्रामीणजनों से कहा है कि वे अपनी भूमि को समग्र एवं आधार से लिंक कराएं। यह अनुरोध कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत शाजापुर तहसील के ग्राम सुनेरा, अभयपुर, रिछोदा एवं मेहंदी में लगाए गए शिविर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों से किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया, नायब तहसीलदार श्री गौरव पोरवाल भी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर सुश्री बाफना ने शिविरों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणजनों से कहा कि भूमि को समग्र एवं आधार से लिंक कराने पर शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा होगी। कलेक्टर ने सरपंचों से कहा कि वे ग्राम में जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके नाम की भूमि पर उनके वारिसानों के नाम दर्ज करवाएं। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से कहा कि वे बटवारे के साथ ही अपने हक की भूमि को नक्शे में प्रदर्शित करवाएं।

अभयपुर के शिविर में पटवारी द्वारा पर्याप्त प्रगति प्रदर्शित नहीं करने पर कलेक्टर ने प्रगति हासिल होने तक वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा नोटिस देने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण करें।

ग्राम सुनेरा में कलेक्टर ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।