बड़वानी l कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत संकुल बलवाड़ी द्वारा समर्थित बलवाड़ी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा ग्राम केरमला स्थित फाइल प्रोसेसिंग इकाई में विजिट की गई । विजिट के दौरान बलवाड़ी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष अंतरसिंग जमरा, संचालक रमेश जमरा तथा कंपनी सीईओ विमलेश यादव द्वारा ऑयल मिल के संदर्भ में जानकारी दी गई । साथ ही कंपनी के द्वारा किए जा रहे व्यवसाय, वार्षिक टर्नओवर, इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कलेक्टर के द्वारा ग्राम गुराडपानी में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत द्वारा किस सहभागिता से निर्मित डीबीआई का अवलोकन भी किया गया। जिसमें हितग्राहियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । जिसमें किसानों द्वारा बताया गया की डिबीआई एक ऐसी पद्धति है जिसमें बिना किसी अतिरिक्त ऊर्जा के नाले का पानी गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव से किसानों के खेतों तक पहुंचाया गया । संस्था के माध्यम से क्षेत्र इस प्रकार की कुल 9 गतिविधियों की गई है जिसमें 54 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। दौरे के दौरान कलेक्टर ने बलवाड़ी आदिवासी महिला मंडल के कार्यालय में संघ पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें संघ की अध्यक्ष ललिता दीदी तथा न्याय समिति के अध्यक्ष सुमली बाई डावर ने महिला मंडल के द्वारा की जा रही। समूह गतिविधियों तथा नीति आयोग से प्राप्त कस्टम हायरिंग गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यतः सामाजिक न्याय समिति के माध्यम से घरेलू हिंसा, महिलाओं की प्रसूति तथा अन्य ग्राम स्तरीय मुद्दों पर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। विजिट के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री आर एल जामरे, आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत की क्षेत्रीय प्रबंधक सुनीता हेंमवानी, कार्यक्रम विशेषज्ञ देवराम यादव, मार्केटिंग ऑफिसर सुनील यादव, संकुल प्रबंधक हेमंत खेरनार सहित अधिकारी व कर्मचारी गण तथा टीम सदस्य गुरुदत्त मंगरोलिया, अंकित रावल, दीपक यादव, लक्ष्मण डावर, सुरेंद्र उइके, केशव शर्मा तथा योगेश कदम उपस्थित रहे।