रायसेन l दिनांक 15 अगस्त 2024 को किसी समाचार पत्र में मेसर्स डीआर बाईन इंग्लिश बाईन शॉप औबेदुल्लागंज तथा मॉ चण्डी निर्माण कम्पनी इंग्लिश बाईन शॉप मण्डीदीप के सौजन्य से जानबूझकर तथा शरारतन दो विज्ञापन प्रकाशित कराए गए हैं। जो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आए हैं। यह विज्ञापन अत्यंत आपत्तिजनक एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। तथ्य संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से तत्काल इन दोनों लायसेंसधारियों क्रमशः मैसर्स डीआर बाईन लायसेंसी कम्पोजिट मदिरा समूह औबेदुल्लागंज तथा मां चण्डी निर्माण कम्पनी लायसेंसी कम्पोजिट मदिरा समूह मण्डीदीप के विरूद्ध संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त इन दोनों लायसेंसधारियों पर विभागीय कार्यवाही करते हुए आबकारी नियमों के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।