हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी मण्डी सचिवों को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कृषि उपज मण्डी में उपलब्ध स्टाफ का बेहतर ढंग से उपयोग कर व्यवस्थाएं इस तरह की जाएं कि किसानों को मण्डी परिसर में परेशानी न हो। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र की कृषि उपज मण्डियों का निरीक्षण करेंगे तथा मण्डी प्रबन्धन के साथ बैठक कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मण्डी सचिवों को निर्देश दिये कि किसानों को मण्डी में बेची गई उनकी फसल का समय पर भुगतान हो, यह सुनिश्चित किया जाए।