मुरैना जिले में 9,10 एवं 11 सितम्बर को अन्न उत्सव वितरण का कार्यक्रम किया गया। अन्न वितरण में प्रदेश में मुरैना की स्थिति ठीक नहीं है। अधिकारी अन्न उत्सव के वितरण को शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने खाद्य विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि खाद्य विभाग की 976 सीएम हेल्पलाइन लंबित है, सभी जेएसओ अपने-अपने क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन का अगले दिन तक निराकरण करें, क्योंकि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग प्रदेश स्तर से शीघ्र ही जारी होने वाली है। बैठक में सभी संबंधित जेएसओ उपस्थित थे।