राघौगढ़ कृषि उपज मंडी और मार्कफेड उर्वरक केंद्र का औचक निरीक्षण..
आज देर शाम कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा राघौगढ़ कृषि उपज मंडी और मार्कफेड उर्वरक केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडी परिसर में बबूल के पेड़ों की छटाई कराने व चबूतरों की मरमत पुताई कराने के निर्देश दिए गए साथ ही मंडी परिसर की व्यवस्थित साफ सफाई कराने तथा गेट का बोर्ड ठीक कराने के निर्देश दिए गये। इस दौरान मंडी के व्यापारियों की जानकारी ली गई। मंडी में खरीदी से पूर्व सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके बाद मार्क फेड के उर्वरक विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया।केंद्र के सामने नाली के पानी को रोकने के लिए डोनेज सिस्टम सही कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश सीएमओको दिए गये। साथ ही मलवा कीचड़ हटवाएं।डीएमओको गोदाम के मरम्मत के प्रस्ताव शासन को भेजें, फ्लेक्स लगवाएं,लाइट की सही व्यवस्था कराएं, गोदाम में लाइटकी व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
इस अवसर पर एसडीएम राघौगढ श्री विकास कुमार आंनद, तहसीलदार श्री गजेंद्र सिंह, मंडी सचिव श्री श्याम लाल मीना, डीएमओ श्री रितवीक, उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्याय, सीओएम श्री हरी प्रसाद उपस्थित रहे।