कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

दतिया / कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन आज सुबह खाद केन्द्रों के निरीक्षण भ्रमण के लिए निकले। निरीक्षण के दौरान खाद वितरण केन्द्र पर स्थापित कांउटरों में जाकर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि अगर आपको कोई परेशानी हो तो तुरंत मुझे सूचित करें। उन्होंने कहा कि कल से तीन कांउटरों बनाए जाएंगे जिसमें एक कांउटर महिलाओं के लिए रहेगा।
कलेक्टर श्री माकिन ने देहात थाने पर स्थापित केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बारीके से जायजा लिया। उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि 21 नवम्बर गुरूवार से सुबह 7.30 बजे से पर्ची वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है किसी भी प्रकार कोई परेशानी नहीं है। सभी किसान भाइयो को फसल की बोनी के लिए पर्याप्त खाद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। कलेक्टर श्री माकिन वितरण प्रणाली पर बराबर निगरानी रख रहे है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री ऋषि कुमार सिंघई एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।