किसान सम्मान निधि से संबंधित 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गए

श्योपुर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गए, आवेदक श्री मोनू शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती मनोरमा शर्मा निवासी अर्रोद, श्री ब्रह्मानंद जाटव निवासी भेसाई, श्री बादामी जाटव निवासी लाडपुरा के नाम तत्काल ही पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत किये गए, जिससे उन किसानों को अब राशि प्राप्त होने लगेगी।