सीहोर l समर्थन मूल्य 2425+175 बोनस राशि सहित2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन कार्य शासन द्वारा निर्धारित अवधि 05 मई तक 2025 तक किया जाना है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बताया कि जारी उपार्जन नीति अनुसार उपार्जन अवधि के दौरान पड़ौसी जिलों से उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय के लिए लाई जाने वाली उपज के अवैध परिवहन एंव बिकी की रोकथाम के लिए जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्ब एवं अनुविभागीय अधिकारी वन तहसीलदार/नायब तहसीलदार को आदेशित किया जाता हैकि अपने क्षेत्रान्तर्गत जिले के बाहर से गेहूं के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों का प्रवेश न होसाथ ही मण्डी में गेहूं की आवक व विकय की निगरानी रखते हुए अवैध परिवहन पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित् करेंगें।