सिवनी l कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने बुधवार 26 मार्च को गेंहू उपार्जन अंतर्गत स्थापित किये गये गोदाम स्तरीय केंद्र कान्हीवाड़ा, भोमा, उड़पानी एवं केवलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए सभी केन्द्रों में पेयजल, छाया तथा बैठक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने गोदाम संचालक एवं समिति प्रबंधक को उपार्जन संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाऐं रखने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने स्लॉट बुकिंग कराने वाले किसानों से संपर्क करते हुए मानक गुणवत्ता का ही गेंहू उपार्जित करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी सुश्री मेघा शर्मा सहित अन्य उपार्जन से जुडे़ अधिकारियों की उपस्थिति रही।