सीहोर l जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों को गेहूं उपार्जन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिलेभर में 210 फसल खरीदी केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि फसल विक्रय के लिए आने वाले किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर पेजयल तथा बैठने के लिए छायादार स्थल कीव्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त तौल कांटे और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन के पश्चात किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।