कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि एवं कृषि संबध्द विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें विभागवार विभिन्न योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा के साथ ही जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कृषि वैज्ञानिक, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, उपायुक्त सहकारिता सहित उद्यानिकी, वेयर हाउस व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डी.एम.ओ.मार्कफेड यह सुनिश्चित कराएं कि जिले के सभी उर्वरक गोदामों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक यह सुनिश्चित कराएं कि जिले की सभी समितियों में यूरिया के साथ डी.ए.पी. या एन.पी.के.खाद अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार एन.पी.के.उर्वरक अधिक उपयोगी है, इसीलिए इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को प्रेरित करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सॉइल टेस्टिंग में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, जिसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कृषि विभाग की पूरी टीम की सराहना की।
कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक कृषि यंत्री को निर्देश दिए कि जिले में उन्नत कृषि यंत्र सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के उपयोग को बढ़ावा दें और अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कराएं। ये उन्नत कृषि यंत्र नरवाई प्रबंधन में भी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत नाडेप टांकों को बारिश के पूर्व तकनीकी रूप से भरवाने निर्देश दिये। बैठक में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाडा को अधिक से अधिक दुग्ध समितियां गठित करने एवं बकरी पालन, मुर्गीपालन, चरी इकाई निर्माण के प्रकरण प्रयास करके बैंक से स्वीकृत कराने के लिये निर्देश दिये । इसी प्रकार उप संचालक उद्यान से जिले में नवाचार के अंतर्गत लौंग, इलायची, काली मिर्च एवं जायफल की खेती के लिये चयनित किसानों को प्रशिक्षित करने के उपरांत आगामी क्या कार्यवाही की जा रही है इसकी जानकारी प्राप्त की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।