दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में गर्भवती गाय की  निर्माता से अंग-अंग काट कर हत्या के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में बजरिया सात कसाई मंडी में नगर पालिका द्वारा सैकड़ों लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में उन्हें तीन दिन के भीतर अपने मकानों के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका कर्मचारियों ने प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर नोटिस तामील कराए और इसकी जानकारी दी। यदि मकान के दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन यदि दस्तावेज नहीं दिखाए जाते या मकान अतिक्रमण में बना पाया जाता है, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।