अब रायसेन की पहचान कदंब के पेड़ों से होगी

रायसेन। आज "रायसेन जिला विकास समिति" एवं "बस एक कदम और..." सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कदंब के 100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

शीतल सीटी से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों ओर हरियाली की एक नई भाग्यरेखा खींच दी गई। यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि प्रशासन, पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास का सुंदर उदाहरण है।

इस आयोजन में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम मुकेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,
टीआई नरेंद्र गोयल और ट्रैफिक टीआई लता मालवीय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कहा "कदंब का वृक्ष भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और सौंदर्यबोध से जुड़ा हुआ है। यह केवल छांव ही नहीं देता, बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी है।”
   पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने कहा "पुलिस विभाग में कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रेरणा दी जाती है और आज हर कदम पर कदंब का पौधा लगाकर पुलिस और जनता ने कदम से कदम मिलाकर कदमताल किया है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू धीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि नगर को पर्यावरण के क्षेत्र में नई दिशा देने का समिति का प्रयास अभिनंदनीय है।

समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्र ने जानकारी दी कि “पिछले वर्ष वर्षा ऋतु में 100 कदंब के वृक्ष लगाए गए थे, जिनमें से 79 आज भी सुरक्षित और पल्लवित हैं। इस वर्ष 100 वृक्षों का पुनः रोपण किया गया है और शीघ्र ही और 200  कदंब वृक्ष सड़क किनारे लगाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।”

वृक्षारोपण अभियान में हर वर्ग का सहयोग मिला , समिति के संरक्षक डॉ. ए.के. शर्मा, जी.एल. शाक्य, आर.के. सोनी, दिनेश बड़ोनिया, सदस्य दिनेश अग्रवाल, विजय राठौर, नरेंद्र महेश्वरी, अमित ठाकुर, एड. संघर्ष शर्मा,पवन शाक्य ,एड. हरित विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, डेविड थॉमस, मनोज कुशवाहा, दीपक ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, अनुज सिंह, रोहित ठाकुर सहित कई समाजसेवी, युवा, अधिवक्ता, पत्रकार और शहरवासी उपस्थित रहे।