छिंदवाड़ा l कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषकों को कृषि फसलों के लिये आधुनिक कृषि उपकरण देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर ड्रोन सेवाओं के लिये प्रदेश में 10 हाईटेक हब स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसमें सामान्य वर्ग के लिये 8, अनुसूचित जनजाति के लिये एक और अनुसूचित जाति के लिये एक हितग्राही का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिले में बैंक ऋण आधार पर ड्रोन सेवाओं के लिये हाई-टेक हब स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तिगत आवेदकों, पंजीकृत कृषक समूह, एफपीओ, उद्यमियों आदि से आगामी 24 मार्च तक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकीय की बेबसाईट www.che.mpdage.org पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि कृषकों को कृषि फसलों के लिये आधुनिक कृषि उपकरण देने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 और 2023-24 में  बैंक ऋण आधार पर ड्रोन सेवाओं के लिये हाईटेक हब स्थापित करने के इच्छुक आवेदकों को अपने आवेदन के साथ धरोहर राशि के रूप में एक लाख रूपये के बैंक ड्रॉफ्ट की फोटो प्रति अपलोड करना होगी । बैंक ड्रॉफ्ट संचालक कृषि अभियांत्रिकी म.प्र. भोपाल के नाम से बनाना होगा । ऐसे आवेदक जो चयन के उपरांत हाईटेक हब स्थापित करने में असफल होंगे, उनकी धरोहर राशि राजसात कर ली जायेगी । ड्रोन से संबंधित प्रोजेक्ट जिसमें चार्जिंग हब, फास्ट चार्जर व अतिरिक्त बैटरी सहित न्यूनतम 5 और अधिकतम 10 किसान ड्रोन होना आवश्यक है । इस प्रोजेक्ट की अधिकतम राशि एक करोड रूपये तक रखी जा सकती है जिसमें हितग्राही को अधिकतम 40 प्रतिशत अर्थात 40 लाख रूपये तक का अनुदान देय होगा । उन्होंने बताया कि ड्रोन प्रोजेक्ट के साथ ड्रोन पायलट का लायसेंस प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा । चयनित आवेदकों द्वारा प्रोजेक्ट से संबंधित कृषि यंत्री/कार्यपालन यंत्री के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा । व्यक्तिगत आवेदक, पंजीकृत कृषक समूह, एफपीओ व उद्यमी आवेदन के लिये पात्र होंगे, किन्तु व्यक्तिगत श्रेणी में ऐसे आवेदक ही पात्र होंगे जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी होकर प्रदेश में ही निवास कर रहे हों तथा कृषक समूह/एफपीओ मध्यप्रदेश में ही पंजीकृत होना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के बाद 27 मार्च तक प्रात: 10:30 से शाम 5:30 बजे तक संबंधित संभागीय कृषि यंत्री जबलपुर में जिले के आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा और बैंक ड्रॉफ्ट जमा किये जायेंगे । इसके बाद कम्प्यूटरायज्ड लॉटरी पध्दति से 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल में कम्प्यूटरायज्ड लॉटरी की जायेगी तथा विभागीय पोर्टल www.che.mpdage.org पर 28 मार्च को शाम 4 बजे से लॉटरी से जिलेवार निर्धारित की गई प्राथमिकता सूचियों का अवलोकन किया जा सकेगा ।